हाथों में झंडा और गले में संविधान की प्रस्तावना की तख्तियां लटकाकर निकला जुलूस
वाराणसी। महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर गुरुवार को मलदहिया के आंबेडकर पार्क से लेकर कचहरी तक जुलूस निकाला गया। जुलूस में लोगों ने हाथों में झंडा और गले में संविधान की प्रस्तावना की तख्तियां लटकाकर जुलूस निकाला।
इन तख्तियों पर NO NRC और NO CAA लिखा हुआ था। इस जुलूस में शहर के विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए। जुलूस की शुरुवात भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस जुलूस में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी और संविधान को बचाये रखने की शपथ दिलायी गयी। वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने बताया कि गांधी के हत्यारों के खिलाफ मेरी लड़ाई हमेशा चलती रहेगी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।