Ganga Pollution की जांच को वाराणसी पहुंची संसदीय समिति
वाराणसी: गंगा जो कि बहुत पवित्र मानी जाती है। जिनके जल का उपयोग हम हर पूजा – पाठ हवन पूजन में करते है। उनकी साफ-सफाई निर्मलीकरण को लेकर तरह-तरह के अभियान भी चलाए जा रहे है। बनारस शहर में लोग गंगा में स्नान करने देश व विदेशों तक से आते है। गंगा के किनारे अनेकों ही पर्वों सहित महोत्सवों तक का आयोजन किया जाता है।
शहर पहुंची आठ सदस्यीय संसदीय समिति
हम आपको बता दे कि मंगलवार की रात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित पर्यावरण एवं वन विभाग की विभागीय आठ सदस्यीय संसदीय समिति नमामि गंगे एवं गंगा स्वच्छता अभियान के कार्यों की समीक्षा के लिए शहर पहुंची। बुधवार की सुबह समिति के अध्यक्ष सांसद आनंद शर्मा के नेतृत्व में टीम गंगा तट पर जाकर स्वच्छता अभियान की हकीकत से रूबरू होगी। जिसके बाद समीक्षा बैठक मंडलायुक्त कार्यालय में होगी।
समिति के अध्यक्ष होगे सम्मिलित
बता दे कि आठ सांसद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं वन विभाग की विभागीय समिति में वाराणसी पहुंचे हैं। जिसमें सम्मिलित है समिति के अध्यक्ष आनंद शर्मा सहित पीपी चौहार, दद्दन मिश्रा, ईटी मोहम्मद बशीर, विक्रम उसेंदी, प्रसन्ना आचार्य, एसआर बालासुब्रमण्यम और बसंती एम।
गंगा व पर्यावरण से जुड़े मुद्दों की होगी जांच
वहीं जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि Ganga Pollution सहित स्वच्छता अभियान व गंगा और पर्यावरण से जुड़े अन्य मुद्दों की जांच के लिए संसदीय टीम शहर में आई है। इस टीम के आने से उम्मीद है कि बनारस की गंगा और पर्यावरण से सम्बन्धित समस्याओं से राहत हो सकेगी। क्योंकि वह गंगा ही है जिसके दर्शन और पूजन के लिए लोग दूर दूर से यहां आते है।