वाराणसी पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, घेराबंदी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद

वाराणसी पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, घेराबंदी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद

वाराणसी. कल रोहनिया पुलिस की घेराबंदी के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी, जिसमे जमुआ तिराहा से शनिवार की रात पुलिस ने एक कंटेनर से 102 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इसके साथ ही कंटेनर और उसके आगे चल रही इनोवा से दो लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। दोनों की शिनाख्त सीतापुर जिले के सिधौली थाना के खखलिया निवासी रामेश्वर कुशवाहा और अमरोहा जिले के भूड़चौकी निवासी कादिर खान के तौर पर हुई है।

प्रभारी निरीक्षक रोहनिया श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर और उसके आगे इनोवा जमुआ बाजार की ओर से राजातालाब आ रही है। इस सूचना पर एसआई बृजेश कुमार राय को लेकर जमुआ तिराहे पर घेरेबंदी की गई, इनोवा और उसके पीछे कंटेनर आता दिखा तो उसे रुकने का इशारा किया गया।

भांग के ठेको पर खुलेआम बिकता है गांजा

पुरे वाराणसी जिले में लगभग में भांग के 88 ठेके हैं, इन सभी ठेका पर 30 से  140 रुपये पुड़िया की दर से गांजा खुलेआम बिकता है। गांजा बेचने के एवज में थानेदारों, चौकी प्रभारियों और सिपाहियों को प्रतिमाह निर्धारित रकम ठेका संचालक द्वारा पहुंचाई जाती है। यह गांजा बनारस में मध्य प्रदेश, बिहार और असम से तस्करी करके लाया जाता है।

इसके साथ ही यहां से पूर्वांचल के अन्य जिलों को भी सप्लाई की जाती है, इस तरह के मामलो में पुलिस कभी-कभार अपनी पीठ थपथपाने के लिए गांजा की खेप पकड़ लेती है मगर जिन भांग ठेका से उसे प्रतिमाह निर्धारित रकम मिलती है वहां कभी छापामारी या कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसे में यह बताना मुश्किल है कि पुलिस गांजा की तस्करी और बिक्री को रोकने के लिए कितनी तत्पर है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.