छेड़खानी से परेशान, 7 वी में पढ़ने वाली वाराणसी की छात्रा ने की खुदखुशी

छेड़खानी से परेशान, 7 वी में पढ़ने वाली वाराणसी की छात्रा ने की खुदखुशी

वाराणसी: आज शहर में एक बहुत ही दर्दनाक घटना हुयी जिसमें रोहनिया थाना क्षेत्र ( बाबूराम का पूरा गांव ) में शनिवार को तड़के परिवार में तब कोहराम मच गया, जब कक्षा सात में पढ़ने वाली छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। लड़की ने मरने से पहले बयान दिया है कि उसके साथ उसके स्कूल में पढ़ने वाला सीनियर छात्र कई दिनों से छेड़खानी कर रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।

फिलहाल पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दे भेज दिया है। और आगे की घटना की तहकीकात कर रही है पता चला है कि आरोपी छात्र मृतिका के ही विद्यालय में 11वीं का में पढता है।

जब इस तरह की घटनाये होती है तब लगता है योगी सरकार के प्रशासन सुधारने के सारे प्रयास धरे के धरे रह जाते है और उनके इरादों पर पानी फिरता नजर आता है और उनके सारे वादे जैसे की एंटी रोमियो स्क्वाड आदि बस खानापूर्ति बनकर ही रह गए है।

इसी तरह से आज एक बार फिर से वाराणसी में छेड़खानी की घटना भयभीत होकर एक छात्र ने अपना जीवन समाप्त कर लिया और मरने से पहले उसने बताया कि उसी के स्कूल का एक सीनियर छात्र उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया और उसने आत्महत्या का प्रयास किया।

फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है, इस संबंध में थाना प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया की रोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम बाबूराम का पुरा निवासी 14 वर्षीय ने छेड़खानी की घटना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है फिलहाल पुरे मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में मृतका के पिता ने हमें बताया कि लड़की की जब तबीयत खराब हुई तो हमने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मृत्यु हो गई। मरने से पहले उसने बताया कि उसका एक सीनियर छात्र उसे परेशान करता था, हमने इस मामले की पूर्व में भी विद्यालय प्रशासन से शिकायत की थी। इस पर विद्यालय प्रशासन ने हमारी कोई मदद नहीं की यदि इस मामले पर कार्यवाही की गई होती तो आज मेरी बेटी जिंदा होती। मृत छात्रा कचहरी स्थित वी एन स्कूल में पढ़ती थी, और आरोपी छात्र भी इसी विद्यालय में 11वीं का छात्र है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.