जानिए क्यूँ अब आपको गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट जाना पड़ेगा पैदल
वाराणसी मे गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक कुछ महीने बाद वाहन का आना जाना हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।
अब घाट तक लोगों को पैदल ही जाना होगा। वहां की पूरी सड़क को पैदल ट्रैक के रूप में विकसित किया जाएगा। जल्द ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी करके एक माह में काम शुरू कर दिया जाएगा। हलाकि इस काम के लिए वीडीए ने पर्यटन विभाग को अनुमति दे दिया है। इस ट्रैक के तैयार हो जाने के बाद केवल इमरजेंसी वाहन और वीवीआईपी गाड़ियों को विशेष परिस्थिति में अनुमति दी जाएगी। वीडीए की बैठक में अनुमति मिलने पर इस ट्रैक के आगे की प्रक्रिया तेज हो गई हैं।
बता दे कि पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश मिश्र ने जानकारी दी है कि पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस पूरे इलाकें को विकसित किया जाएगा। गंगा तट से 200 मीटर के दायरे को पर्यटन के बढ़ावा देने के हिसाब से विकसित करने की योजना पर्यटन विभाग बना चुके हैं। जानकारी के मुताबीक पर्र्यटन विभाग ने वीडीए को दो प्रस्ताव दिया था। एक सड़क को पैदल ट्रैक बनाने और दूसरा घाट के किनारे फूड प्लाजा बनाने के लिए दो प्रस्ताव दिया था। ऐसे में वीडीए ने पर्यटन विभाग को मात्र सड़क विकसित करने की अनुमति दी है।
फूड प्लाजा बनाने के लिए अनुमती नही दिया है। इस क्षेत्र में निर्माण को लेकर कौटिल्या सोसायटी की ओर से दायर जनहित याचिका के चलते निर्माण कार्य करने के लिए वीडीए की बैठक में अनुमति लेनी पड़ती है। हलाकि दशाश्वमेध की ओर वाहनों का आवागमन कुछ माह के बाद बंद होगा।