पन्द्रह हज़ार इनामी दो अपराधी गिरफ्तार, वाराणसी क्राइम ब्रांच व कैंट थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पन्द्रह हज़ार इनामी दो अपराधी गिरफ्तार, वाराणसी क्राइम ब्रांच व कैंट थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वाराणसी पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक क्राइम की टीम को पुलिस मुठभेड़ के दौरान 15 हजार को दो इनामी व असलहा तस्करी गिरोह का मुखिया को गिरफ्तार किया गया। उसने कब्जे से 1 नाइन एम एम का पिस्टल सहित एक जिन्दा व खोखा कारतूस, 1 तमंचा 315 बोर सहित एक जिन्दा कारतूस, एक दो पहिया हीरो पैशन सहित एक हौंडा एक्टिवा बरामद किया गया।

दो अभियुक्त हुए फरार

मंगलवार को क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ वांछित अपराधियों की तलाश में पांडेयपुर चौराहे पर थे, उसी समय कैंट थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय रात्रि गस्त कर वापस लौट रहे थे की उपयुक्त स्थान पर दोनों की मुलाकात हो गयी। अपराधियों की तलाश के सम्बन्ध में बातचीत हो रही थी की उतने में मुखबिर से सूचना मिली की पिछले पुलिस पर फायर करने वाले फरार अपराधी व आसिफ अंसारी हत्याकांड की अभियुक्तगण काली मंदिर चौराहे के पास किसी मकसद को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है, अगर तत्परता दिखाई जाये तो सफलता हाथ लग सकता है, उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस बल तीन टीम में मुखबिर द्वारा दिखाए गए उक्त स्थान पर पहुंचे, अपराधियों को जैसे ही पुलिस की आने की भनक लगी वो फायर करते हुए पहाड़िया तरफ भागने लगे। पुलिस दो अभियुक्त को पकड़ने में सफल हुयी वही दो अभियुक्त फरार होने मे सफल हो गए।

दोनों गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम पता सादिक पुत्र परवेज खान निवासी पक्की बाजार थाना कैंट, जावेद खां पुत्र जाहिर खान निवासी नईबस्ती हुकुलगंज, थाना कैंट जनपद वाराणसी बताया वही दोनों फरार अभियुक्तों को नाम पता अभिषेक सिंह उर्फ़ प्रिंस पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी मकबूल आलम रोड, थाना कैंट जनपद वाराणसी व इमरान खान पुत्र बाबू जान निवासी छत्तातले, थाना चौक वाराणसी। गिरफ्तार अभियुक्तों पर वाराणसी के विभिन्न थाना पर हत्या सहित कई धाराओं पर मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह सहित उप निरीक्षक राकेश सिंह, सिपाही सुमंत सिंह व कैंट थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय सहित उप निरीक्षक शशिकांत, सिपाही नन्दलाल आदि मौजूद थे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles