यूपी में तेज रफ्तार ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 7 की मौत
यूपी के हरदोई ज़िले में सोमवार रात एक तेज़ रफ़्तार ट्रक और ट्रैक्टर की ज़ोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि 7 घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे का शिकार हुए सभी लोग दिहाड़ी मज़दूर थे, जो काम के बाद घर लौट रहे थे।
सूचना पर पहुंची सम्बन्धित थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा शवों को मोर्चरी में रखवाकर उनके परिजनों को सूचना दी। देर रात तक सभी मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। इससे अस्पताल में गमगीन माहौल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। क्षतिग्रस्त वाहनों के सड़क पर गिरने से जाम भी लग गया, लेकिन पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस अब ट्रक के पंजीयन नम्बरों के आधार पर चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
टैक्ट्रर में सवार थे 14 लोग
बताया जा रहा है कि टैक्ट्रर में 14 लोग सवार थे और सभी मजदूर थे। वो कन्नौज के मानीमऊ से शटरिंग का काम करके वापस मल्लावां जा रहे थे। उसी समय चपरतला जरेरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने मिक्सर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर और मिक्सर मशीन खाईं में पलट गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने से टैक्टर को बाहर निकाला। देर रात मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मजदूर टैक्टर पर सवार होकर आ रहे थए तभी एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी।