पुलिसकर्मियों पर सरेराह हमलावरों ने बोला धावा

पुलिसकर्मियों पर सरेराह हमलावरों ने बोला धावा

वाराणसी: देश भर में एपल कंपनी के मैनेजर की लखनऊ में गोली मार कर की गई हत्या सुर्खियों में हैं एवं जिस वजह से प्रदेश की पुलिस की कार्यशैली प्रश्नो के घेरे में आकर खड़ी हो गयी है। इसी दौरान रविवार की रात वाराणसी में शिवपुर थाने से थोड़ी ही दूरी पर यूपी पुलिस के तीन सिपाहियों पर जनसामन्य के बीच ही हमला बोल दिया गया है। वहीं घटनास्थल पर खड़े लोग चिल्लाते रहे कि यह तीनों शिवपुर थाने के सिपाही हैं पर हमलावरों ने किसी की कोई भी बात नहीं सुनी।

दो आरोपी लिए गए हिरासत में

लालजी कुआं के पास शिवपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर ही सरेराह झगड़ा कर रहे कुछ लोगों को समझाबुझाकर शांत कराने गए तीन सिपाहियों पर एक पक्ष द्वारा हमला बोल दिया गया। घटनास्थल पर रहें लोग चिल्लाते हुए कहते रहे कि तीनों शिवपुर थाने के सिपाही हैं पर हमलावरों ने किसी की कोई भी बात नहीं सुनी। हमले में शामिल रहे दो आरोपियों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने हिरासत में लिया है एवं अन्य की तलाश चल रही है।

छह युवक आपस में रहें थे झगड़

रविवार की रात लालजी कुआं के समीप शिवपुर थाना अंतर्गत तकरीबन रात पौने दस बजे के आस – पास कादीपुर के पांच – छह युवक आपस में लड़ाई – झगड़ा कर रहें थे। इसी दौरान सादे कपड़े पहने शिवपुर थाने के सिपाही राहुल सिंह, मनीष सिंह और अजय सिंह जो की घटनास्थल से गुजर रहे थे ने दोनों पक्षों को लड़ते हुए देख लिया और दोनों पक्षों को शांत करवाने में जुट गए। थाने से कुछ ही दूरी का मामला होने के कारण तीनों सिपाहियों को स्थानीय लोग ने ठीक तरह से पहचान लिया था।

स्थानीय लोग समझाते रहें हमलावरों को

इसी दौरान लड़ाई कर रहे दोनों पक्षों में से एक पक्ष के युवक ने तीनों सिपाहियों से सरेराह ही भिड़ गया और उन पर हमला बोल दिया साथ ही खूब गालीगलौज भी किया। हमलावरों को समझाने का प्रयत्न निरंतर स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता रहा पर उन्होंने किसी की कोई भी बात नहीं सुनी। तीनों सिपाही इस समस्त घटनाक्रम में चोटिल हो गए है एवं उनका प्राथमिक उपचार भी कराया गया। वहीं थानाध्यक्ष शिवपुर ने इस समस्त मामले के संबंध में बताया है कि दो आरोपी जहां हिरासत में ले लिए गए है वही अन्य की तलाश चल रही है। हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles