स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर डीरेका अस्पताल में आज कर सकते है आप रक्तदान
वाराणसी: कहते है कि रक्तदान महादान पर बहुत से लोग ऐसे है जिनको लगता है कि रक्तदान करने से शरीर पर उसका बुरा प्रभाव पड़ता है। यहीं वजह है कि बहुत से लोग इससे पीछे हटते है।
डीरेका अस्पताल परिसर में है शिविर
हम आपको बता दे कि ऐसा कुछ भी नहीं है। एक स्वस्थ व्यक्ति द्वारा वर्षभर में कम से कम तीन बार रक्तदान किया जा सकता है ऐसा मानना है चिकित्सा विज्ञान का। यदि आप भी भागी बनाना चाहते है इस महादान का तो सोमवार को यानि की आज मिल रहा है आपको यह अवसर। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से आईएमए और डीरेका अस्पताल परिसर में इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
डेंगू का बढ़ रहा है प्रकोप
इन दिनों डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से फैलता ही जा रहा है, इस वजह से प्लेटलेट्स की मांग में निरंतर ब्लड बैंकों में बढ़ोतरी होती है। जब हर तरह के ग्रुप के ब्लड जब ब्लड बैंक में उपलब्ध होंगे तो ही प्लेटलेटस तैयार होगा। आवश्यकता के अनुसार स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों की संख्या अभी भी बहुत कम है। इसी कारण शिविरों में इस तरह के किए जाने वाले रक्तदान जरूरतमंदों के लिए काफी मायने रखते है।
रक्तदान महत्त्व की दी जाएगी जानकारी
अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से एक अक्तूबर को इस दिन आईएमए की मदद से आईएमए भवन लहुराबीर एवं रक्तमित्र परिवार के तत्वावधान में रक्तदान शिविर डीरेका अस्पताल में सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगा। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालें लोगों को न सिर्फ प्रमाण पत्र दिया जाएगा बल्कि रक्तदान के महत्त्व की भी जानकारी दी जाएगी।