जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर
वाराणसी पुलिस को शुक्रवार को सफलता लगी, जीआरपी पुलिस के हाथ शातिर चोर लगे जो प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में चोरी करते थे और चोरी का मॉल सस्ते दामों में बेच कर नशा व अपनी रोज मारा की जिंदगी चलते थे।
शुक्रवार को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य हमराही दिलीप कुमार यादव, सिपाही हीरालाल, विनोद कुमार सिंह, तारिक अनवर थाना जीआरपी कैंट द्वारा सदिंग्ध अवस्था में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रह चूक है, अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो ट्रेनों व प्लेटफॉर्मो पर चोरी आदि अपराध करते है। बरामद चोरी के जेवरात के सम्बन्ध में उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें वाराणसी न्यायालय भेज दिया गया।
तलाशी दौरान दोनों अभियुक्त गिरजाशंकर तिवारी पुत्र ध्रुवनाथ तिवारी निवासी भटोली जिला जौनपुर व चन्दन दुबे पुत्र राजेंद्र दुबे निवासी मलसा थाना भवंरकोल गाज़ीपुर के पास से चोरी का एक जोड़ी पायल, तीन अंगूठी, एक जोड़ी कान का झुमका, सोने की चैन, कान की बाली, जिसका कुल कीमत दो लाख पच्चास हज़ार, 4800 नगद, सैमसंग कंपनी का मोबाइल कीमत बीस हज़ार।
प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कैंट वाराणसी द्वारा बताया गया मुखबिर से सूचना मिली की फरार आरोपी रेलवे स्टेशन कैंट के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर स्टेशन बोर्ड समीप दो अभियुक्त खड़े है जो की आये दिन चोरी का जेवरात बेचने के फिराक में है। अगर जल्द कार्यवाही किया तो सफलता हासिल किया जा सकता है। सूचना पर विश्वास करते हुए उसको आधार बना सफलता हासिल किया गया।