“बेटी जलाओ-सरकार बचाओ” के नारे के साथ महिलाओं ने किया प्रदर्शन 

“बेटी जलाओ-सरकार बचाओ” के नारे के साथ महिलाओं ने किया प्रदर्शन 

वाराणसी। प्रियंका रेड्डी के साथ घटित घटना से पूरे देश मे गुस्सा है। इस निर्मम हत्या के कारण पूरे देश में लोग इसको लेकर अलग-अलग तरीके से अपना दुःख व्यक्त कर रहे हैं। इस विषय को लेकर वाराणसी में कुछ महिलायें लोगों को जागरुक करने का प्रयास करती देखी गयी।

जागरूकता अभियान सहित तिरंगा यात्रा भी महीने की 7 तारीख को वाराणसी में निकाला जाना है। अभियान चला रही महिलाओं के अनुसार हैदराबाद में घटित निर्मम घटना को लेकर कहा गया कि जिसने भी इस जघन्य घटना को अंजाम दिया है उन लोगों को ऐसी सजा होनी चाहिए ताकि उनकी जान तड़प-तड़प कर निकल सके।

आपको बता दें कि यह महिलाएं जहां भी जा रही हैं और लोगों को अपनी बातें समझ रही हैं वहां सब इनका साथ देने को आगे आरहे है क्योंकि देश में इस पूरे मामले को लेकर के बेहद ही आक्रोश है। लोगों का भी यही कहना है कि जिन्होंने भी यह किया उनपर इतनी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए कि लोग आगे से इस तरह की घटना को अंजाम देने से डरे क्योंकि अगर बेटीयां और घर की महिलाएं ही असुरक्षित होंगी तो देश कैसे सुरक्षित हो सकता हैं।

महिलाओं के मुताबिक जिस तरीके से देश में रेप की घटनाओ में वृद्धि हुई हैं और इस पर केंद्र सरकार चुप्पी साधे बैठी हैं। तो यह कहीं ना कहीं लोगों के लिए बेहद ही निराशाजनक साबित हो रहा है,जो बेहद ही भारत के लोगों के लिए दुर्भाग्य का विषय है। क्योंकि बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ जैसे नारे लगाने वाली इस सरकार को अब तो यह नारा लगाना चाहिए की ‘बेटी जलाओ सरकार बचाओ’।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles