प्याज बना भगवान, उतारी गयी आरती  

प्याज बना भगवान, उतारी गयी आरती  

वाराणसी। पूरे देश मे इस वक़्त प्याज की कीमतों के बढ़ने से जगह जगह लोग प्रदर्शन कर अपना विरोध जताते नज़र आ रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी में बढ़ती हुई प्याज की कीमतों को लेकर कुछ अलग तरीके से प्याज की आरती उतार कर प्रार्थना करते हुए अपना गुस्सा जताया। लोगो ने प्याज की आरती उतारकर उससे अपना उग्र रूप छोड़ने की प्रार्थना की। प्याज की कीमतें लगातार बढ़ने से आम लोगों के खाने की थालियों से प्याज दूर हो गया है।

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्याज की कीमतें कम करने के लिए प्याज का स्टॉक बनाकर जमा करने वाले लोगो पर उचित कार्यवाही करना चाहिए। साथ ही सरकार की तरफ से सस्ते दामों पर स्टाल लगाकर आम लोगो के लिए प्याज उपलब्ध कराया जाना चाहिए जिससे सामान्य जनता भी प्याज खा सकें।

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles