BHU में लगा दिव्यांगों के लिए परिक्षण शिविर, 155 दिव्यांगों को मिलेंगे उपकरण

BHU में लगा दिव्यांगों के लिए परिक्षण शिविर, 155 दिव्यांगों को मिलेंगे उपकरण

वाराणसी: बीएचयू के प्रोफ़ेसर एम के सिंह के पहल पर विश्वविद्यालय के दिव्यांगजनों के साहयतार्थ सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के आदेश पे उप महाप्रबंधन (विपणन), भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम द्वारा 5 एवम 6 फरवरी को विश्वविद्यालय के मूना देवी छात्रावास में पंजीकरण और परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्रों को भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम के विशेषज्ञों द्वारा उपकरण उपलब्ध कराये गए।

इस परिक्षण शिविर तीन श्रेणियों में लगा कैंप

1: श्रवण बाधित
2: दृष्टिबाधित
3: अस्थिबाधित

इसमें पी एंड ओ अधिकारी रविशंकर, ऑडिओलॉजिस्ट शशांक सिंह, पी एंड ओ टेक्निशयन आरडी सिंह डाटा ऑपरेटर ओम द्वेदी द्वारा दिव्यांगों का पंजीयन किया गया।

यह शिविर दो दिन तक चला और इसके लिए सरकार के तरफ से कुल 21 लाख के 466 उपकरण की स्वीकृति दी गयी है इस दौरान छात्रावास में रहने वाले दिव्यांग छात्र संदीप कुमार यादव सत्य प्रकाश मालवीय अवधेश पटेल सागर वर्मा एवं त्रिशला पाठक ने अन्य सभी दिव्यांगजनों को उचित स्थान पर बैठने और पंजीयन कराने में काफी मदद की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छात्र अधिष्ठा प्रोफ़ेसर एम के सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया और भारतीय कृतिम अंग निर्मांण निगम से आये हुए विशेषज्ञों से निवेदन किया की भविष्य में आने वाले दिव्यांगों के लिए परियोजनाओं से उन्हें अवगत कराते रहे जिससे विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्रों को इसका पूर्ण लाभ मिलता रहे।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.