वाराणसी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, परीक्षाओ को लेकर दिया शख्त निर्देश
वाराणसी: गुरूवार को अपने एकदिवसाय दौरे पे वाराणसी आये उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अधिकारियो को परीक्षाओ लेकर निर्देश दिया और कहा कुछ भी हो जाये पर परीक्षाओ को पूरी तरह से नक़ल विहीन कराने का प्रयास करे।
इस साल लाखो परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा छोड़ दी है इस पर सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा परिस्थितिया चाहे जो हो पर हम परीक्षाओ में नक़ल नहीं होने देंगे।
उन्होंने बताया बेहतर समाज के निर्माण के लिए नकलविहीन परीक्षा जरुरी है जब तक भाजपा सरकार सूबे में थी यूपी बोर्ड का पुरे देश में गौरव था पर दूसरी सरकारों ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया है और यूपी बोर्ड का नाम धूमिल किया है।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बतया की इस बार की परीक्षाओ में नक़ल माफिया के प्रयासों पर पानी फेर दिया जायेगा और हमारा प्रयास है की यूपी बोर्ड से पास विद्यार्थी न केवल प्रदेश बल्कि पुरे देश में सफलता प्राप्त करे।
अंकित हत्या घटना को लेकर यह बोले
अंकित हत्याकांड के बारे में पूछे पर उप मुख्यमंत्री ने कहा की यह घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कोई व्यक्ति गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा लेकर जा रहा हो और उसकी हत्या कर दी जाये।
वही बगावत के सुर अलाप रहे मंत्री और सहयोगी नेता ओम प्रकाश राजभर के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा की यह सरकार सबकी है और हम अपने विचारो से किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते।