8 जून से खुलेगें होटल्स, मानकों का करना होगा पालन
वाराणसी। कोरोना काल में लगे लॉक डाउन के कारण भारत की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुयी है जिसको देखते हुए सरकार ने देश अर्थव्यवस्था को सुधारने का फैसला लिया है।
कोरोना वायरस के संकटकाल के बीच देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 8 जून से लगभग उन सभी चीजों को खोलने का फैसला लिया है जिन्हे लॉक डाउन के दौरान बंद करने के निर्देश दिए गए थे।
आपको बताते चलें की 8 जून से सभी होटलों और मंदिरों के साथ साथ सभी जरुरी संस्थानों को खोलने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर जहां एक ओर होटल मालिकों में खुशी देखी जा रही है वहीं कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच होटल मालिकों ने मानकों के आधार पर तैयारियां भी शुरू कर दी है।
यात्रियों को ठहराने के लिए होटलों के कमरों को सेनेटाइज किया जा रहा है। जहां होटल के एक कमरे में एक ही यात्री को ठहराने की व्यवस्था की गयी है वहीं यात्रियों को थर्मल स्केनिंग और सेनेटाइजेशन के बाद ही होटल में प्रवेश दिया जायेगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।