इन बातों का ख्याल रख चुने अपने लिए सही फाउंडेशन

इन बातों का ख्याल रख चुने अपने लिए सही फाउंडेशन

एक महिला अपने रूप को निखारने और सवारने के लिए क्या – क्या नहीं करती है। उन्हीं मेकअप में सबसे अहम् होता है सही फाउंडेशन का चुनाव करना पर अधिकांशतः महिलाओं को यह पता नहीं होता है कि वह अपने स्किनटोन को ध्यान में रखकर कैसे चुने सही फाउंडेशन, तो चलिए हम आपको बता देते सही फाउंडेशन चुनने का सही तरीका…

त्वचा के हिसाब से

अपना स्किन टोन ध्यान में रखकर ही बाजार से खरीदे फाउंडेशन क्योंकि भिन्न – भिन्न इंसान के लिए भिन्न – भिन्न फॉउंडेशन होता है।

नॉर्मल स्किन

यदि आपकी स्किन नॉर्मल है तो आप फाउंडेशन लगाने के मामले में भाग्यशाली हैं क्योंकि आप टिंटेड से लेकर मिनरल पाउडर कुछ भी लगा सकती हैं और सिर्फ इतना ही नहीं अवसर के अनुरूप आप लाइट शेड या हैवी शेड का भी चुनाव कर सकती हैं।

ऑयली स्किन

यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का चुनाव कभी भी नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि आप इस तरह के फाउंडेशन प्रयोग करती है तो सबसे पहला डर तो यह होता है कि आपका मेकअप फैल जाएगा। साथ ही दूसरा डर यह होता है कि आपकी स्किन पैची नज़र आएगी। ऑयली स्किन के लिए सबसे बेहतर होता है ऑयल फ्री और मैट फॉर्मुलेशन फाउंडेशन।

ड्राई स्किन

यदि आपकी स्किन भी ड्राई है तो आपके लिए मॉइश्चराइज़र बेस्ड फाउंडेशन अच्छा होता है। इन सबके साथ ही यदि आपको हैवी टच क्रीमी फाउंडेशन का चुनाव करे और यदि लाइट टच चाहिए तो टिंटेड का चुनाव करें।

मौसम के अनुसार भी चुने फाउंडेशन

सिर्फ स्किन के अनुसार ही नहीं बल्कि फाउंडेशन का चुनाव मौसम के अनुसार भी करना चाहिए फाउंडेशन को मौसम के अनुसार ऐसे चुने…

गर्मी के मौसम में

गर्मी के मौसम यदि आपको फाउंडेशन का उपयोग करना है तो ऑयल फ्री फाउंडेशन का चुनाव करें वह ही आपके लिए बेहतर होगा।

सर्दी के मौसम में

सर्दी के मौसम जब कभी आपको फाउंडेशन लगाना हो तो आप टिंटेड मॉइश्चराइज़र वाला फाउंडेशन का ही चुनाव करें।

ध्यान देने योग्य बातें

पहली बात जब कभी आप फाउंडेशन ख़रीदने जाएं तो सूरज की रौशनी में उसके सही शेड को देखकर ही शेड का चुनाव करें क्योंकि स्टोर की लाइट में सही शेड का पता नहीं चल पता है इसलिए स्टोर से थोड़ा सा हटकर सूरज की रौशनी में उसको देख ले।

दूसरी बात फाउंडेशन की ख़रीददारी कभी भी रात में न ही करें तो बेहतर होगा गलत शेड ख़रीद सकती है।

तीसरी बात जब कभी आपको फाउंडेशन के शेड का चुनाव करना हो तो आप अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच की त्वचा पर लगाकर फाउंडेशन को देख लें यदि उसके बाद भी सही शेड समझ न आये तो आप हल्का फाउंडेशन गाल पर लगाकर चेक कर लें।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.