कांवड़ यात्रा पर नहीं किया पुनर्विचार तो योगी सरकार को मिलेगा “सर्वोच्च आदेश”

कांवड़ यात्रा पर नहीं किया पुनर्विचार तो योगी सरकार को मिलेगा “सर्वोच्च आदेश”

कांवड़ यात्रा पर शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने एक बार फिर सुनवाई की।

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल किया था।

जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई।

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 19 जुलाई की तारीख दी है।

सरकार को अब 19 जुलाई को अपना नया जवाब पेश करना होगा।

अदालत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार कांवड़ यात्रा पर विचार करें नहीं तो सुप्रीम कोर्ट खुद आदेश देगा।

सुप्रीम कोर्ट में कांवड़ यात्रा को लेकर न्यायमूर्ति आर. एफ. नरीमन की बेंच सुनवाई कर रही है।

14 जुलाई को हुई आखिरी सुनवाई में अदालत ने उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार को आज की तारीख दी थी।

न्यायालय ने कहा था कि सरकार कोरोना महामारी के बीच कांवड़ यात्रा की अनुमति देने पर जवाब दे।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज न्यायालय में अपनी बात रखी।

सरकार ने 25 जुलाई को सांकेतिक कांवड़ यात्रा की बात कही। लेकिन इस पर न्यायालय संतुष्ट नहीं हुआ।

बेंच ने कहा कि 16 जुलाई तक उत्तर प्रदेश सरकार सांकेतिक कांवड़ यात्रा पर पुनर्विचार करे।

या फिर सुप्रीम कोर्ट खुद ही आदेश देगा।

तीसरे लहर की आहट और कांवड़ यात्रा:

गौरतलब है कि इस साल 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाला है।

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने इस साल कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है।

लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे अनुमति दे दी है।

जबकि दोनों ही प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ही सरकार है।

कोरोना वायरस महामारी के तीसरे लहर के कारण इस साल कांवड़ यात्रा को रोकने की बात चल रही है।

देश भर के चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को लेकर आशंका जताई है।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़

Vikas Srivastava