पत्रकारिता करते हुए तालिबान हमले में भारतीय फोटो पत्रकार की मृत्यु

पत्रकारिता करते हुए तालिबान हमले में भारतीय फोटो पत्रकार की मृत्यु

भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मृत्यु हो गई।

अफगानिस्तान के कंधार शहर में उनकी मौत हो गई।

कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में हुए एक हमले में दानिश सिद्दीकी की मृत्यु हो गई।

दानिश सिद्दीकी यहां अफगानी सेना और तालिबानी लड़ाकों के बीच चल रहे जंग की रिपोर्टिंग कर रहे थे।

खबरों के मुताबिक तालिबान द्वारा किए गए हमले में उनकी मौत हो गई।

दानिश सिद्दीकी अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के चीफ फोटो पत्रकार थे।

अपनी खींची गई तस्वीरों के लिए उन्हें पुलित्जर पुरस्कार मिल चुका था।

जो कि पत्रकारिता जगत का बड़ा पुरस्कार है।

उनके निधन से दुनिया भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

हर पत्रकार दानिश सिद्दीकी को याद कर रहा है। उनके साहस को सलाम कर रहा है।

बता दें कि अफगानिस्तान में अफगानी सेना और तालिबानियों के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है।

तालिबान एक के बाद एक अफगानिस्तान पर रॉकेट दाग रहा है।

अफगानी सेना भी अपना पूरा दमखम झोंक चुकी है।

इस संघर्ष की कहानी को अपने कैमरे में लगातार कैद कर रहे थे दानिश सिद्दीकी।

कंधार में भी वो अफगानी सेना के साथ ही थे। युद्ध को अपने कैमरे में दर्ज कर रहे थे।

अभी 5-6 दिन पहले ही दानिश सिद्दीकी ने एक ट्वीट में यह बताया था कि अफगानी सेना की एक गाड़ी में बैठकर जब वो फोटो खींच रहे थे तभी एक रॉकेट तालिबान की ओर से दागा गया।

हालांकि इस हमले में दानिश बच गए थे।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़

Vikas Srivastava