व्हाट्सएप ने बंद किए 20 लाख अकाउंट, रहें सचेत वरना अगला नंबर आपका!

व्हाट्सएप ने बंद किए 20 लाख अकाउंट, रहें सचेत वरना अगला नंबर आपका!

नए आईटी नियमों के लागू होने का रुझान सामने आने लगा है।

फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेंजर एप्प व्हाट्सएप ने बड़ी कार्रवाई की है।

व्हाट्सएप ने भारत में 20 लाख खातों पर पाबंदी लगा दी है।

जी हां, 20 लाख व्हाट्सएप अकाउंट बंद कर दिए गए हैं।

वजह है आईटी नियमों का उल्लंघन।

व्हाट्सएप ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

कंपनी ने बताया है कि सिर्फ एक महीने में 20 लाख से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट पर रोक लगा दी गई है।

प्रतिबंधित किए गए अकाउंट्स की सटीक संख्या 20,11,000 है।

कंपनी का कहना है कि +91 कोड वाले 20 लाख व्हाट्सएप अकाउंट को बैन किया गया है।

जाहिर है कि +91 भारत का कोड है।

बता दें कि पूरी दुनिया में लगभग 80 लाख से ज्यादा व्हाट्सएप खातों पर ये कार्रवाई हुई है।

दुनिया भर में बैन किए गए खातों का 25 फीसदी भारत के ही हैं।

क्या है कारण:

गौरतलब है कि व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक सामग्री भेजने पर ऐसी कार्रवाई हो रही है।

किसी षड्यंत्र के तहत नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज भी आपके अकाउंट के बंद होने का कारण बन सकते हैं।

व्हाट्सएप के जरिए किसी व्यक्ति को धमकी देना भी आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।

इसलिए आगे से व्हाट्सएप पर कोई भी मैसेज भेजते हुए या फिर किसी फॉरवर्ड मैसेज को आगे बढ़ाते हुए उसे एक बार गौर से जरूर पढ़ लें।

संदिग्ध मैसेज होने पर उसे आगे किसी को न भेजें।

वरना इन 20,11,000 लोगों की तरह आप भी अपने व्हाट्सएप से हाथ धो बैठेंगे।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़

Vikas Srivastava