अवैध कच्ची शराब बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
शहर में चल रहे अवैध कच्ची शराब को लेकर वाराणसी पुलिस सक्रिय नजर आ रही है। आए दिन पुलिस द्वारा कही न कही छापा मार अवैध शराब का भंडाफोड़ किया जा रहा है। उक्त क्रम में शुक्रवार को भी वाराणसी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।
शुक्रवार को फूलपुर थाना को सुचना मिली की कुछ व्यक्तियों द्वारा कंजर क़स्बा बस्ती के पास अवैध कच्ची शराब बनाया जाता है और इस समय वो वही पर मौजूद है। उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए फूलपुर थाना द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। मौके से अभियुक्त बबलू राजभर पुत्र स्वर्गी देवनाथ निवासी ग्राम फूलपुर, सोमारू हरियजन पुत्र स्वर्गी टिम्माल, संजय कुमार प्रजापति पुत्र छांगुर प्रजापति ग्राम दिग्धी निवासीगण फूलपुर थानांतर्गत को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्तगण पर मद्य निषेद एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की काफी समय से उक्त इलाके में कच्ची शारब बनाने की सूचन मिल रही थी पर कोई ठोस सूचना न मिलने के कारण कार्यवाही नहीं किया जा रहा था पर जब मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पास ही में कंजर बस्ती में काफी समय से कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है, इस समय मौके पर ठेका मालिक सहित दो आदमी और उपस्थित है। उक्त सूचन को आधार बना पूरी टीम के साथ मौके पर छापा मार सफलता हासिल किया गया।
गिरफ्तार करने में मुख्यता उप निरीक्षण ईशचन्द्र यादव थाना फूलपुर व उनकी पुलिस टीम।