पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों का गैंग गिरफ्तार, वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों का गैंग गिरफ्तार, वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

प्रदेश स्तर पर चल रहे शराब तस्करों की नकेल कसने में वाराणसी पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता। पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों की गैंग गिरफ्तार। पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों का गैंग गिरफ्तार, 83 पेटी(3984 बोतल) अंग्रेजी शराब, शराब तस्करी में प्रयुक्त हुंडई कार और 32 बोर पिस्टल एवं कारतूस बरामद।

शनिवार को क्राइम ब्रान्च की टीम चन्द्रा चौराहे सारनाथ पर अपराधियों के खोज में तलाश अभियान चला रही थी तभी सारनाथ प्रभारी मौके पर पहुंच कर उनको सुचना दिए कि रंगील दास पोखरा के पास शराब तस्करों के एक गैंग अपनी हुडंई रंग सफेद कार से भारी मात्रा में अंग्रजी शराब की बड़ी खेप बिहार ले जाने वाला है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए  क्राइम ब्रान्च व सारनाथ पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर देखा गया कि एक सफेद कार में शराब के पेटियां लोड किया जा रहा है। पुलिस वालो के देखते ही फायरिंग कर कार में बैठ कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर थोड़ी दूर पर ही घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। कार की तलाशी कर चार शराब तस्कर पकड़ लिये गये जबकि अन्य दो बदमाश भागने में सफल रहे और उनके कब्जे से एक अदद 32 बोर पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस व कार में लदे 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया व तस्करों द्वारा बताये स्थान से 63 पेटी शराब बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण में कुशाग्र पाण्डेय पुत्र गोपीनाथ पाण्डेय निवासी भोपतपुर थाना बड़ागांव, शिव प्रकाश पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद निवासी गौरा थाना- चौबेपुर, सोनू यादव पुत्र बिजय नारायण यादव निवासी गोपालडेरा थाना- डुमरांव, बक्सर, बिहार, रवि रंजन पाण्डेय पुत्र कमलदेव पाण्डेय निवासी बुधनपुरवां थाना- सारनाथ व फरार अभियुक्तगण बृजेश मिश्रा पुत्र राजेन्द्र मिश्रा निवासी राजापुर थाना-चोलापुर, शिव कुमार गुप्ता पुत्र जयनाथ गुप्ता निवासी कमौली थाना- चौबेपुर।उक्त अभियुक्तगण का वाराणसी के विभिन्न थाना में आपराधिक इतिहास भी है।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मध्य प्रदेश से अंग्रेजी शराब लाकर बिहार तस्करी करते है, मध्य प्रदेश के इंदौर से बाम्बे विस्की बड़े ट्रकों में लादकर हंडिया इलाहाबाद के पास से पिकअपों से अनलोड कर बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करते है। कभी-कभी हमलोग छोटी मात्रा में मांग होने पर कार से भी सप्लाई करते है, जब हम लोग पिकअप या कार से शराब सप्लाई करते है तो पिकअप या कार के आगे हमारे और लोग महंगी मोटर साईकिल से आगे-आगे चलकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखते है। हम अपने साथ अवैध पिस्टल रखते है ताकि कोई अचानक चेकिंग होने पर पुलिस पर फायर कर भाग सके, हम लोग शराब तस्करी में थाना- शिवपुर, रोहनिया, चंदौली, बक्सर(बिहार) से भी जेल गये है। आज भी हमलोग कार में लाद कर बारी-बारी से भभुआ बिहार सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे।

गिरफ्तारी करने में मुख्यता सारनाथ थाना के क्राइम ब्रांच के उ. नि. श्री विक्रम सिंह, उ.नि. श्री राकेश सिंह, हे. का श्याम लाल गुप्ता, का. सुमन्त सिंह, का. रामभवन यादव, का. पुन्देव सिंह,का. सुरेन्द्र मौर्य, का. चन्द्रसेन सिंह,का. कुलदीप सिंह,का.चा. सुनील राय, प्र.नि. श्री अखिलेश कुमार मिश्र, उ.नि. श्री शान्तनु सिंह, उ.नि. श्री संतोष कुमार यादव, का. राजेद्र यादव, का. घनश्याम।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.