रॉबिन हुड आर्मी ने पूरा किया 15 अगस्त पर अपना संकल्प, 5 हजार से अधिक लोगों को करवाया भोजन
वाराणसी: आज़ादी के पर्व पर 5 हज़ार से ज्यादा लोगों को अपने किये हुए वादे को पूरा करते हुए शहर के रॉबिन हुड आर्मी ने भोजन करवाया। सुबह 9 बजे मलीन बस्तियों में भोजन के साथ निकली रॉबिन हुड आर्मी को देख मलिन बस्ती के लोगो के चेहरों पर जो खुशी की चमक देखने को मिली वा सच में आज़ादी को सुच में सार्थक करने जैसा था।
15 अगस्त को रॉबिन हुड आर्मी ने एक बड़ी ड्राइव चलाई
रॉबिन हुड आर्मी ने अपने वादे को निभाते हुए लोगों को भर पेट भोजन करवाया। उन्होंने यह भोजन उनको खुद कुछ अमीरों और हॉस्टल के मेस और रेस्टोरेंट से मिला था। 15 अगस्त को रॉबिन हुड आर्मी ने एक बड़ी ड्राइव चलाई जिसमें उन्होंने गरीबों को भोजन करवाया। ग़रीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे एवं भोजन को बर्बाद होने से बचा रही रॉबिन हुड आर्मी पिछले एक वर्ष से शहर में यह काम कर रहे है। इस सम्बन्ध में आर्मी के सदस्य सहित फैकल्टी ऑफ़ कामर्स बीएचयू के स्टूडेंट आकाश ने 15 अगस्त को पूरे शहर में 5 हज़ार लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का एक संकल्प लिया था जिस लक्ष्य को पूरा में वे सफल भी हुए हैं।
ड्राइव 4 शिफ्ट में चली
आकाश गुप्ता ने बताया कि गढ़वा घाट (विश्वसुंदरी पुल के नीचे) पर स्थित मलीन बस्ती में सुबह के 9 बजे हम गढ़वा घाट पहुंचे जहां पर हमने झंडा रोहण कर वहीं से शुरुआत की। हमारी ड्राइव 4 शिफ्ट में 15 अगस्त को चली जिनमें पहली शिफ्ट में हमने गढ़वा घाट मलिन बस्ती, सामने घाट मलिन बस्ती एवं रविदास पार्क के आस पास रहने वालों को भोजन उपलब्ध करवाया जो की हमने सुबह के 9 बजे से 12 बजे तक किया। वही हमारी एक और दूसरी टीम अनाथालाय एवं वृद्धा आश्रम में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रही। वही 2 बजे से लेकर शाम 5 तक राजघाट, सुंदरपुर और ककरमत्ता में मलिन बस्ती में तीसरी शिफ्ट में भोजन करवाने का सिलसिला चला। रात 8 बजे से पूरे शहर में हमारी सभी टीमों ने मिलकर ड्राइव चलाई जिसमें जब तक हमारे पास मौजूद भोजन समाप्त न हो गया।
जनसामान्य से किया आह्वाहन
15 अगस्त को रॉबिन हुड आर्मी ने अपना संकल्प निभाते हुए 5 हज़ार से ज्यादा ज़रूरतमंदों लोगो को खाना खिलाया। साथ ही जनसामान्य से आह्वाहन किया कि कोई भी ज़रुरत मंद भूखा न सोने पाये इसलिए यदि किसी भी पार्टी या समारोह में खाना बचे तो वह वो उनको बताये वह उसे ज़रूरत मंद लोगों के लिए ले जाएंगे।