वाराणसी: सिपाही भर्ती परीक्षा आज
वाराणसी: आज और कल उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के 482 केंद्रों पर सिपाही भर्ती के लिए जून में निरस्त हुए परीक्षा आयोजित की जा रही है। कुल 975987 अभ्यर्थी दो दिन में होने इस परीक्षा में 41520 पदों के लिए सम्मलित होंगे। पुलिस विभाग के आरक्षी एवं समकक्ष पदों की लिखित परीक्षा वाराणसी जिले के 60 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बताते चले कि एक लाख पच्चीस हजार से ज्यादा अभ्यर्थी दोनों दिन की परीक्षा शामिल होंगे।
30 मिनट पूर्व ही केंद्रों का प्रवेश द्वार बंद किया जाएगा
इन सबको ध्यान रखते हुए आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में केंद्र व्यवस्थापक व अधीक्षक एवं टीसीएस कंपनी के अधिकारियों से डीएम और एसएसपी ने कहा कि समय से दो घंटे पूर्व ही केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारम्भ हो जायेगा। सिर्फ इतना ही नहीं परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व ही केंद्रों का प्रवेश द्वार बंद भी कर दिया जाएगा।
बिना आईडी प्रूफ नहीं होगी अनुमति
इन सबके साथ ही डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र अभ्यर्थी uppbpb.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड कर साथ में लाएगा व आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी की मूल प्रति सहित प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी की नवीनतम फोटो चिपकी हो लाना होगा। परीक्षा केंद्र में अगर आईडी प्रूफ नहीं होगा अनुमति नहीं मिलेगी।
अनुचित साधनों के उपयोग पर होगा मुकदमा दर्ज
वहीं दूसरी तरफ एसएसपी ने कहा कि जो भी परीक्षार्थी परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करता हुआ पाया जाएगा उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाएगा। इन सबके साथ ही डीएम ने कहा कि यदि परीक्षा केंद्रों पर उचित रोशनी सहित शौचालय और फर्नीचर की व्यवस्था व पीने के पानी आदि दुरुस्त नहीं मिला तो संबंधित लोग कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
एसएसपी द्वारा दिया गया निर्देश
पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थीयों को डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी द्वारा निर्देश दिया गया किया कि परीक्षार्थी परीक्षा में अंगूठी, बाली, नथिया, चेन, हार, करधनी, चश्मा, टोपी और बेल्ट पहन कर नहीं आये। इन सब सहित परीक्षा केंद्र के अंदर हेल्थ बैंड, डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स, कागज, पेंसिल बॉक्स, पानी पीने की बोतल, खाने की सामग्री, मोबाइल, ईयरफोन आदि भी प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी सिर्फ नीला एवं काला बॉल प्वाइंट पेन ला सकते है।
परिवहन व्यवस्था चरमराएगी
बलिया एवं आजमगढ़ जिले के 12 हजार से ज्यादा नवयुवक सेना भर्ती रैली में सम्मलित होने के लिए 25 और 26 अक्तूबर को छावनी क्षेत्र में आएंगे। इस दौरान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए शहर में सवा लाख से अधिक अभ्यर्थी आएंगे। जिस कारण अतिरिक्त दबाव शहर की परिवहन व्यवस्था पर पड़ेगा। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से कैंट रोडवेज प्रबंधन को 25 और 26 अक्तूबर को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके साथ ही सजगता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश यातायात पुलिस को भी दे डाला गया है। इन सबके दौरान बस अड्डों सहित ऑटो स्टैंडों पर अतिरिक्त पुलिस बल कैंट, मंडुवाडीह व सिटी रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेगा।