इस्कॉन द्वारा आयोजित ‘यूथ वेलफेयर सेंटर’ का हुआ भूमि पूजन 

इस्कॉन द्वारा आयोजित ‘यूथ वेलफेयर सेंटर’ का हुआ भूमि पूजन 

वाराणसी। बुधवार को इस्कॉन द्वारा ‘यूथ वेलफयर सेंटर’ का डिजिटल भूमि पूजन किया गया।

भूमि पूजन राज्य धर्मार्थ कार्यएवं पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी और क्षेत्रीय प्रभारी देवकीनंदन दास के द्वारा किया गया। 

यह इस्कॉन वाराणसी के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के अंतर्गत बीएचयू के हैदराबाद गेट के पास बनाया जा रहा है।

इसका उद्देश्य युवाओं में बौद्धिक, व्यवसायिक और आध्यात्मिक मूल्यों का उत्थान एवं चरित्र निर्माण के लिए प्रेरणा और प्रशिक्षण देना है। 

इस संस्थान में 250 युवाओं को प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था के साथ 60 युवाओं को शैक्षिक छात्रवृति उपलब्ध करायी जाएगी।

40 युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा हुए 1000 से अधिक विद्यार्थियों को वैल्यू एजुकेशन और नशा मुक्ति संबंधित कोर्स दिए जाने के साथ 120 गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles