आभूषण कारोबारी नीरव मोदी ने लगाया देश को ग्यारह हजार करोड़ का चूना
नई दिल्ली: देश के जाने माने आभूषण कारोबारी नीरव मोदी सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में मुख्य आरोपी के रूप में उभरे हैं जिनके ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय (ई डी ) ने सख्त रूख अख्तियार किया है। देश भर में स्थित उनके अनेक ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, जिसमें कल उनके मुंबई स्थित ‘ काला घोड़ा ‘ इलाके में छापेमारी की गयी। सूत्रों से खबर मिली है कि अभी भी वहां प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों की मौजूदगी हैं।
साथ ही नीरव मोदी के विरूद्ध लुक आउट नोटिस भी जारी की जा चुकी है। हालांकि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के खुलासे के २४ घंटे के भीतर ही ई. डी. ने घोटाले के रुपये की लगभग आधी रक़म जब्त करने में सफलता हासिल की है। पूरे दिन प्रयासों के बाद आरोपित व्यक्तियों की 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
ई. डी. का उद्देश्य है कि वो आरोपियों की ज्यादा-से-ज्यादा संपत्ति जब्त करे और घोटाले की रकम वसूल करे। अब तक प्रवर्तन निदेशालय ने विदेश मंत्रालय से यह अनुरोध भी कर दिया है कि जनवरी में विदेश गए,आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट निरस्त करे।
इंटरपोल द्वारा किया गया नोटिस जारी
हम आपको जानकारी देना चाहेंगे कि नीरव मोदी के देश से बाहर होने की सूचना पर इंटरपोल अलर्ट कर दिया गया है और यह इंटरपोल उनके साथ उनकी पत्नी अमी मोदी, भाई निशाल मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ भी जारी किया गया है।
वैसे प्रवर्तन निदेशालय को अभी इस बात की पूरी जानकारी नहीं है कि अमेरिका की रहने वाली, नीरव मोदी की पत्नी के पास भारतीय पासपोर्ट है कि नहीं, माना जाता है कि उनकी नागरिकता अमेरिका की है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि नीरव मोदी से देश से पलायन कर गए हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि वो स्विट्जरलैंड में हो सकते हैं जिस कारण उन्हें पकड़ने की कार्रवाई ने तूल पकड़ ली है।
सरकार ने अपनाया सख्त रूख
देश के सबसे बड़े बैंक पी. एन. बी. में फ्रॉड पर कड़ा रुख अपनाते हुए सरकार ने कहा है कि इस मामले में सरकारी बैंकों की पूरी राशि वसूल की जाएगी एवं घोटाले में लिप्त किसी भी इंसान को बक्शा नई जायेगा।