केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Jp Nadda आज चंदौली में करेंगे ट्रामा सेंटर का शिलान्यास
वाराणसी: शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री Jp Nadda चंदौली के दौरे पर रहेंगे। उनके द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत दोपहर बाद तीन बजे पीडीडीयू नगर के महेवा में ट्रामा सेंटर का शिलान्यास किया जाएगा। वह दोपहर 11 बजे जेट विमान से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 12.20 बजे दिल्ली से चलकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
जिला सूचना अधिकारी ने दी जानकारी
हम आपको बता दे कि वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पीडीडीयू नगर के महेवा के लिए 1.30 बजे सड़क मार्ग से रवाना होंगे। कार्यक्रम में तीन बजे से पांच बजे तक उपस्थित रहने के बाद सड़क मार्ग से वह वाराणसी रवाना होंगे। जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार ने यह जानकारी दी है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ट्रामा सेंटर के शिलान्यास के दौरान भी उपस्थित रहेंगे।
महेवा गांव में करेंगे सेंटर का शिलान्यास
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Jp Nadda मुगलसराय तहसील के महेवा गांव में बनने वाले ट्रामा सेंटर का शिलान्यास करेंगे। डीएम नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार को शिलान्यास व सभा स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी भी इस दौरान वहां उपस्थित रहें। वहीं सभास्थल, शिलान्यास स्थल सहित पंडाल का निरीक्षण कर डीएम ने आवश्यक निर्देश दिए।
डीएम ने कहा लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
सबसे पहले नेशनल हाइवे से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले संपर्क मार्ग का डीएम ने निरीक्षण कर मार्ग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उसके बाद सभास्थल एवं मंच का निरीक्षण किया। शिलान्यास स्थल पर भी भूमि पूजन की जगह आदि का जायजा उन्होंने लिया। साथ ही कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही ट्रामा सेंटर के निर्माण में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अतुल नारायण सिंह को सभास्थल पर जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निर्देशित किया।