बनारस में स्थापित हुआ देश का पहला Bhojpuri Mai Mandir
वाराणसी: शुक्रवार को वाराणसी में Bhojpuri Mai Mandir भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए चल रहे अभियान के तहत स्थापित किया गया। मॉरीशस के हाई कमिश्नर जगदीश्वर गोवर्धन ने बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप शिक्षण समूह कैंपस में बने Bhojpuri Mai Mandir का किया उदघाटन किया।
एक वर्ष पूर्व रखी गई थी इसकी नींव
हम आपको बता दे कि एक वर्ष पूर्व इसकी नींव वाराणसी में आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन में वर्ल्ड भोजपुरी सेंटर और इंडियन डायस्पोरा के बैनर तले रखी गई थी। चार फीट की भोजपुरी माई की प्रतिमा दस फीट ऊंचे मंदिर में स्थापित की गई है। भारत मॉरीशस के बाद दूसरा देश है, जहां पर Bhojpuri Mai Mandir बना है।
प्रवासी भारतीय भवन में लगाई जाएगी प्रतिमा
मॉरीशस के हाई कमिश्नर ने उद्धाटन समारोह में कहा कि 108 फीट ऊंची भोजपुरी माई की प्रतिमा बाबतपुर इलाके में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय भवन में लगायी जाएगी। जिससे विभिन्न विषयों पर प्रवासी भवन में शोध कर सकेंगे।
बड़े जनांदोलन का हुआ प्रारम्भ
बता दे कि इस दौरान पूर्व प्राथमिक भोजपुरी पाठ्य पुस्तक माला का विमोचन भी किया। यूपी और बिहार में इसकी 25 हजार प्रतियां वितरित की जाएंगी। विश्व भोजपुरी सम्मेलन के संयोजक डा. अशोक सिंह ने इस मौके पर कहा कि भोजपुरी भाषा को सम्मान दिलाने के लिए मंदिर की स्थापना से बड़े जनांदोलन का प्रारम्भ वाराणसी से हो गया है। हर भाषा का अपना विशेष महत्व होता है भोजपुरी भाषा के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय है अब देखना यह होगा की इस मंदिर की स्थापना से इस भाषा की प्रगति पर क्या असर पड़ता है।