कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन ने डाली नकेल, सीज हुई दुकान
वाराणसी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री हर वो प्रयास कर रहे है जिससे देश को कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर रखा जा सके।
आपदा की घड़ी में सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि खाने पीने और जरूरत के सामानों की दुकानों को खोलने के नियम बनाये जा रहे है और ऐसी स्थिति में सामानों की बिक्री करने वालो कुछ लोग कालाबाजारी और भंडारण करने में लगे हुए है।
लॉक्ड डाउन का फायदा उठाने वालों पर सरकार ने सख्ती के आदेश दिए है।
अधिक मात्रा में भंडारण करने के मामले में पप्रशासन ने एक को धर दबोचा है।
दरअसल पुलिस को लगातार सामानों को अधिक दाम पर बेचने की सूचना मिल रही थी जिससे बाबत पुलिस ने वाराणसी में ग्राहक की शिकायत के बाद एक होल सेलर को धर दबोचा है। होल सेलर ने अपनी दुकान में खाने पीने की चीजों को काफी मात्रा में स्टोर कर लिया था जिसके बाद प्रशासन ने ये कार्यवायी की।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।