लॉक्ड डाउन का पालन न करने वालों को पुलिस सीखा रही सबक
वाराणसी। पीएम मोदी के ऐलान के बाद पूरी तरह से भारत बंद कर दिया गया है लेकिन पीएम मोदी और सीएम योगी के अपील का भी कुछ लोगों पर नहीं असर दिख रहा। वाराणसी में आज लॉकडाउन के तीसरे दिन, उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस ने सख्ती की और जम कर डंडे बरसाते नज़र आयी।
दरअसल पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी लोग घरों से लगातार बाहर निकल रहे हैं और लॉक डाउन का पालन सही तरीके से नहीं कर रहे है। अभी भी लोग सब्जी, दूध और दवा लेने के बहाने सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं।
लॉक्ड डाउन के दौरान जो लोग सड़कों पर देखें जा रहे है उन्हें पुलिस डंडे के जरिये समझा रही है और आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस प्रसाशन की लाठियों से बने निशान को देखकर लोग अब इस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करेंगे और खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने का काम करेंगे!
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।