टेलीविजन की ये अभिनेत्री निभाएंगी कसौटी जिंदगी की सीजन 2 में प्रेरणा का किरदार

मुंबई: टेलीविजन के दर्शको के लिए अच्छी खबर है। स्टार प्लस के सुपरहिट ‘के’ सीरीज वाले शो में एक नाम ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ रहा है। इस शो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन भी किया था, अब एक बार फिर ये शो दोबारा दर्शकों के बीच कमबैक करने जा रहा है और अच्छी बात तो यह है कि इस शो में प्रसिद्ध किरदार प्रेरणा की भूमिका जिसको स्वेता तिवारी ने निभाया था, अब सीजन 2 में क्रिस्टल डिसूजा निभाएंगी।
सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार – ‘कसौटी जिंदगी की’ के प्रेरणा वाले किरदार को क्रिस्टल डिसूजा निभाने वाली है। कुछ दिन पहले इस रोल के लिए गुरमीत की वाइफ देविना बेनरजी का नाम इस किरदार के लिए सामने आ रहा था। लेकिन अब प्रेरणा के किरदार के लिए क्रिस्टल डिसूजा का नाम फ़ाइनल हो गया है। ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। आपको बता दें कि ‘कसौटी जिंदगी की’ पॉपुलर शो था जिसमे अनुराग बसु, ऋषभ बजाज, प्रेरणा और वैम्प कामौलिका के किरदार आज भी दर्शको को याद हैं।
इस शो की शुरुआत 2001 में हुई थी और लगभग 10 साल तक दर्शको का मनोरंजन किया था। बताया जा रहा है की इस शो के किरदार के नाम वही रहेंगे लेकिन निभाने वाले कलाकार बदल जाएंगे। जिसमे की प्रेरणा के किरदार के लिए क्रिस्टल डिसूजा को फ़ाइनल किया गया है।
आपको बता दे की क्रिस्टल डिसूजा ने टेलीविजन इंडस्ट्री में एक हजारो में मेरी बहना से डेब्वू किया था और इसके बाद वो सीरियल ब्राम्राक्षस में नजर आई थी। दोनों ही सीरियल में इनके किरदार को दर्शको ने खूब सराहा था। अब देखना ये है कि क्या क्रिस्टल प्रेरणा के किरदार में दर्शको को पसंद आएंगी या नहीं?