आज होगा प्रवासी भारतीय सम्मेलन में जन सहभागिता का शंखनाद
वाराणसी: शनिवार यानि की आज से काशी की जनसहभागिता और जागरूकता के लिए अगले वर्ष जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रशासन शंखनाद करेगा। 100 दिन के आयोजनों की शृंखला अस्सी घाट पर शंखनाद कार्यक्रम के जरिए प्रारम्भ होगी।
हम आपको बताते चले कि 13 अक्तूबर से प्रारम्भ होकर 23 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। आज से प्रवासी भारतीय सम्मेलन अस्सी घाट पर 15 पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा पाठ के बाद प्रारम्भ होगी।
प्रशासन 21 जनवरी से अभियान शुरू करेगा
पूरे शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में जनसहभागिता के लिए प्रशासन 21 जनवरी से अभियान प्रारम्भ करेगा। कार्यक्रमों की शृंखला में 100 दिन तक चलने वाली इस कार्यकर्म में प्रत्येक 10 दिन में बड़े आयोजन कराये जाएंगे। ऐसे खेलों का आयोजन भी घाटों पर किया जाएगा। जिनका की अब नामों निशान तक नहीं है। वहीं दूसरी तरफ लोगों को जागरूक पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाएगा।
शहर में चौराहों पर भी होगा आयोजन
इन सबके आलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पैदल, बाइक सहित नाव रैलियों का भी आयोजन शहर में चौराहों पर होगा। शनिवार की शाम पांच बजे से शंखनाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके बारे में कि डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया। इन सबकी शुरुआत विधि – विधान से पूजन के बाद होगी।
शंखनाद कार्यक्रम के दौरान लांच होगी वेबसाइट
बता दे कि वहीं दूसरी तरफ मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल प्रवासी भारतीय सम्मेलन की वेबसाइट शंखनाद कार्यक्रम के दौरान लांच करेंगे। इसमें काशी आतिथ्य एवं स्थानीय स्तर पर होने वाले आयोजनों का पूरा विवरण सहित प्रवासियों के पंजीकरण भी सम्मलित होगा।