काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के लिए एचसीपी से अनुबंध इसी हफ्ते, मुख्यमंत्री होंगे दो दिवसीय बनारस दौरे पर
वाराणसी। अहमदाबाद की बहुराष्ट्रीय कंपनी एचसीपी से श्री काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के लिए अनुबंध प्रशासन इसी हफ्ते फाइनल करने जा रहा है। इसके लिए कागजी औपचारिकता जल्द पूरा करने के निर्देश जारी हुए हैं। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में परियोजना का शिलान्यास करेंगे, इसलिए प्रबंधन को अलर्ट मोड में डाल दिया गया है। 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय बनारस दौरे पर आ रहे हैं, वे विश्वनाथ कॉरीडोर के संभावित डिजाइन समेत अब तक प्रगति देखेंगे। सीएम रविवार को शाम करीब चार बजे बनारस आ जाएंगे।
आगमन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। वे देर रात समीक्षा बैठक के अलावा निरीक्षण भी करेंगे, इसलिए योजनाओं को तीव्र गति से पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। कॉरीडोर में रजिस्ट्री और भवनों के तोडऩे का काम कराया जा रहा है। कंपनी को बनारस में शीघ्र आफिस खोलने के निर्देश भी दिए हैं। गौरतलब हो कि धानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में परियोजना का शिलान्यास करेंगे, इसलिए प्रबंधन को अलर्ट मोड में डाल दिया गया है।
मुख्यमंत्री शाम करीब चार बजे आ जाएंगे
गौरतलब हो की रविवार को शाम करीब चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस आ जाएंगे, वे यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वे काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की प्रगति भी पूछेंगे, प्रोजेक्ट को समय से कैसे पूरा कराया जाए इसका रोडमैप भी तैयार करेंगे। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने अब सप्ताह भर पहले तय की गई कंपनी के साथ अनुबंध की प्रक्रिया शुरु कर दी है।