Mirzapur में फिल्मी अंदाज में युवक को किया अगवा, फोन कर बोला- 25 किलो सोना दो नहीं तो मार डालूंगा
वाराणसी: Mirzapur जिले में अपहरण का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। रविवार की देर शाम श्री कांत(32) जिले के बजटा के चकिया निवासी को अगवा कर लिया गया। जिसके बाद 25 किलो सोने की फिरौती रात में परिजनों को फोन करके मांगी गई। साथ ही सोना न मिलने की दशा में युवक को मार डालने की धमकी भी दी गई। घटना से डर कर जिगना पुलिस को घर वालों ने तत्काल इसकी सूचना दी। जिस मोबाइल नंबर का उपयोग कर फिरौती की मांग की गई थी उसे भी स्विच ऑफ कर दिया गया था।
आधे घंटे बाद फिर किया अपहरणकर्ताओं ने फोन
इसके आधे घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने फिर से फोन किया और फिरौती का सोना पहुंचाने को कहा। अपहरणकर्ताओं ने रात के तकरीबन 12:30 बजे युवक के पिता को इलाहाबाद जिले के घुघुडी गांव के पास नहर पुलिया पर सोना लाने को बोला। फिर फिरौती वाले स्थान पर पुलिस श्रीकांत के पिता को लेकर जा पहुंची जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने फिरौती वाले स्थान पर झोला रखने को कहा।
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की फायरिंग
जैसे ही घरवालों ने फिरौती वाला झोला रखा तो अपहरणकर्ताओ ने उन्हें पीछे होने को कहा। अपहरणकर्ता जब झोला लेने पहुंचे तो पुलिस जो की पहले ही घात लगाए हुए थी उनको पकड़ने का प्रयत्न करने लगी पर बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और वह अंधेरे का फायदा उठाकर नौ दो ग्यारह हो गए। जिगना पुलिस व घरवाले दोनों ही घटना के बाद रात भर हलकान रहे।
अपहरणकर्ताओं की तलाश में है पुलिस
बता दे कि अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सर्विंलास पर दोनों ही मोबाइल नंबर को ले लिया गया है। वहीं डाग स्वकायड को भी मौके पर बुलाया गया पर वहां कुछ खास नहीं मिला। पूरे क्षेत्र में घटना की चर्चा हो रही है। 25 किलो सोने की फिरौती के मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।