किरण सोसाइटी के द्वारा राज्य स्तरीय सेमिनार
वाराणसी। वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लाक के अंतर्गत माधवपुर गांव में स्थित दिव्यांगता पुनर्वास तथा विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण एवं समावेशी शिक्षा आदि के क्षेत्र में विगत 29 वर्षों से कार्यरत स्वयंसेवी संस्था किरण सोसाइटी के द्वारा वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्थित महामना ऑडिटोरियम में दिव्यांग व समावेशी शिक्षा के संदर्भ में नवीन तकनीक पर शोध आधारित राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात डॉ राय मंडल बीएचयू के द्वारा दृष्टिबाधित छात्रों के लिए विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अधिकार एवं विकास विषय पर विचार व्यक्त किया गया, जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा जारी 2018 की गाइडलाइन की ओर भी सभी का ध्यान आकर्षित किया।
तदोपरांत सतीश जी डायरेक्टर प्रोग्राम किरण सोसाइटी के द्वारा किरण का प्रेजेंटेशन किया गया जिसमें किरण के 29 वर्षों के इतिहास में दिव्यांग ताकि क्षेत्र में किए गए सार्थक प्रयासों व लाभार्थियों का विवरण देते हुए विस्तारपूर्वक प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।