मोमबत्तियां जलाकर नर्सिंग के छात्राओं को दिलाई शपथ 

मोमबत्तियां जलाकर नर्सिंग के छात्राओं को दिलाई शपथ 

वाराणसी। आशीर्वाद नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा आज वाराणसी के महमूरगंज क्षेत्र स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में लैंप लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नर्सिंग स्कूल के चेयरमैन डॉ समीर गुप्ता, डॉ दीपाली गुप्ता तथा मुख्य अतिथि के रुप में बीएचयू कॉलेज की प्रोफेसर सेलिना पाठक ने आकर समारोह की ममता को बढ़ाया।  

चेयरमैन डॉक्टर सुनील गुप्ता ने छात्र एवं छात्राओं को नर्सिंग की जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन उनका लेंप्लाइटिंग के द्वारा नर्सिंग प्रोफेशन में प्रवेश हुआ है अतः वह निष्ठा पूर्ण तरीके से अपने दायित्व को पूरा करें एवं अपने संस्थान के नाम को रोशन करें। 

इस नर्सिंग कोर्स के दौरान जो विज्ञान एवं नर्सिंग कलाएं शिक्षकों के द्वारा सिखाई जाती हैं उनको ध्यान पूर्वक देखें और निपुणता हासिल करें। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल दीपाली सचान ने छात्र एवं छात्राओं को लेंप्लाइटिंग एवं शपथ ग्रहण करा कर कार्यक्रम को संपन्न कराया।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles