किसान सम्मान निधि न मिलने से नाराज किसान ने बजायी डुगडुगी 

किसान सम्मान निधि न मिलने से नाराज किसान ने बजायी डुगडुगी 

औरैया। खबर औरैया जिले से है जहां प्रशासन की लापरवाही का बड़ा उदाहरण उस समय देखने को मिला।

जब लॉकडाउन के बाद पहली बार आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में बिधूना तहसील पहुंचे एक किसान का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में किसान सम्मान निधि न मिलने पर अपनी व्यथा बता रहा है। किसान सम्मान निधि ना मिलने पर मुनादी पीटकर डीएम औरैया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

आपको बता दें, कि मुनादी पीट रहे यह किसान अशोक चौबे पूर्वा मक्के गांव के रहने वाले हैं, जो कि बिधूना कोतवाली के अंतर्गत आता है। 

वायरल वीडियो में किसान मुनादी पीटकर यह शिकायत कर रहा हैं कि 5 बार किसान सम्मान निधि का फार्म भरा गया। 

लेकिन आज तक उन्हें 1 रुपया नहीं मिला जिसकी तीन बार जिला प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कभी सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद वह परेशान हो गए हैं। 

मुनादी पीटकर गंभीर आरोप लगा रहे किसान अशोक चौबे ने डीएम औरैया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि डीएम औरैया गरीबों की सुनवाई नहीं करते हैं। 

वहीं तहसीलदार से जब इस सम्बंध में जानकारी की गई तो बताया अशोक चौबे का तहसील से कोई काम पेंडिंग नही है। उनका रजिस्ट्रेशन करा दिया गया था। 

रजिस्ट्रेशन होने के बाद उनका आधार कार्ड एवं एकाउंट में  नाम मैच में दिक्कत आ रही थी उसकी वजह से समस्या आ रही थी, जो जांच हो गई है और जल्द ही करा दिया जाएगा।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava