कोटेदारों ने समस्या को लेकर किया सम्मलेन, पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम मुख्यमंत्री को सौपा गया
सरकार मांगे नही पूरा करेगी तो पूरे प्रदेश में होगा हड़ताल, कोटेदारो के सम्मेलन मे बोले प्रदेश अध्यक्ष।
उत्तर प्रदेश के राशन डिलरो की माँग को लेकर आल इण्डिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन के तत्वाधान में मंगलवार को रोहनिया केशरीपुर स्थित महानगर गोदाम पर पदाधिकारीयो एवं जिले के कोटेदारों का एक सम्मेलन किया गया। कोटेदार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी पांच मांगे रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा 2013 के अंतर्गत होम डिलवरी का प्रावधान लागू किया जाय, कोटेदारो को जीवकोपार्जन के लिए सरकार कि तरफ से 25 हजार रूपये दिया जाय और सरकार की पंचायती राज्य व्यवस्था जो राशन की दुकानो पर लगाया गया है, उसे जल्द से जल्द खत्म किया जाय।
पूर्व सरकार के द्वारा दुकानदारों पर 3/7 धारा समाप्त हो और जो व्यवस्था इस समय महाराष्ट्र, गोवा, दिल्ली की तरह हम कोटेदारो को राशन तौलकर दिया जाय। कोटेदारो का वर्षों बकाया पैसा तुरन्त दिया जाय जबकि भुगतान करने का आदेश प्रदेश सरकार पूर्व में दिया जा चुका है। शहर मे मशीन मे आये दिन सर्वर की समस्या तथा आधार न बताना समस्या आ रही है।
कोटेदारो की उपरोक्त समस्याओं का समाधान अगर जून माह तक नही हुआ तो 21 जुलाई से पूरे प्रदेश के कोटेदार हड़ताल पर जाने को बाध्य होगें। इस मौके जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्रा, जमुना प्रसाद,रमेश जायसवाल, राजकुमार केशरी,रमेश गुप्ता,हरिनारायण तिवारी,विजय,सरबजीत यादव,अशोक कुमार,लक्ष्मी पांडेय,बद्री गुप्ता,संतोष तिवारी,अंजनी पाण्डेय,संदीप मिश्रा,दिवाकर दूबे,आलोक दुबे,रविकान्त पाण्डेय, सहित सैकडो लोग रहे।सम्मेलन का संचालन प्रदेस उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी ने किया।
कोटेदारो का धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्रदेश सचिव शिवशंकर सिंह ने कहा कि हम लोगो की ये मांगे जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से ये पत्रक मुख्यमंत्री को दिया जाएगा।