अधिकारी उतरे सड़कों पर, निकाला फ्लैग मार्च
वाराणसी। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश मे लॉक डाउन के 3 तीसरे चरण की शुरुवात हो चुकी है। गृह मंत्रालय के द्वारा दिये गए नए निर्देश के अनुसार लॉक डाउन की अवधि को 17 मई तक बढ़ाया गया है।
पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ दिनों में कोरोना ने कहर मचा रखा है। लॉक डाउन बढ़ने के बाद सड़कों पर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को लॉक डाउन के प्रति जागरूक किया।
यह फ्लैग मार्च वाराणसी के मैदागिन क्षेत्र से शुरू होकर गोदौलिया, मदनपुरा, सोनारपुरा, रेवड़ी तालाब, नई सड़क होते हुये लहुराबीर तक किया गया।
इस मार्च में पुलिस के सभी बड़े अधिकारी शामिल रहे। इस फ्लैग मार्च में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी जिले के सभी अधिकारी सम्मिलित रहे।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।