बाबतपुर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, एयर एंबुलेंस का फटा टायर
वाराणसी: शुक्रवार की शाम बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के समय एयर एंबुलेंस का टायर फट गया। बता दे कि एयर एंबुलेंस ढाका (बंग्लादेश) से दिल्ली जा रहा था एवं एयरपोर्ट पर ईंधन के लिए उतरा था। जैसे ही जोर की आवाज के साथ टायर फटा हड़कंप का माहौल व्यापत हो गया।
पायलट ने समझदारी से किया विमान कंट्रोल
हम आपको बताते चले की पायलट ने अपनी समझदारी से न सिर्फ सुरक्षित तरीके से धीरे-धीरे विमान को नंबर 10 पर ले जाकर खड़ा किया बल्कि विमान को कंट्रोल भी किया। एंबुलेंस से शहर के एक निजी अस्पताल में विमान में सवार मरीज व परिजन के साथ आए डॉक्टरों को ले जाया गया। जहां पर मरीज को भर्ती करने सहित उसका उपचार भी प्रारम्भ कर दिया गया।
विमान में दो चिकित्सक भी थे सवार
बता दे कि एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ढाका बंगलादेश निवासी मरीज मिट्ठू सैयदुल की तबीयत बिगड़ने पर उसे लेकर जाया जा रहा था। सिर्फ इतना ही नहीं विमान में दो चिकित्सक सहित परिजन भी सवार थे। शाम के 4:35 बजे विमान ने ईंधन के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया। विमान का अगला टायर उसी वक्त फट गया। फिर नया टायर विमान के लिए मंगाया गया। वहीं एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय ने बताया कि एयरपोर्ट पर ईंधन के लिए एयर एंबुलेंस आया था एवं टायर लैंडिंग के समय ही फट गया था। फिर गैलेक्सी हॉस्पिटल से एंबुलेंस मंगाकर विमान में सवार मरीज को भेजा गया।
जनसामान्य को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा
जनसामान्य को प्रत्येक दिन आए दिन लापरवाही का खामियाजा एयरपोर्ट पर भुगतना पड़ रहा है। वाराणसी एयरपोर्ट पर गुरुवार को भी एक घटना घटित हुई थी। एयर इंडिया के विमान में कैंटरिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी। विमान के गेट में इस हादसे के बाद से खराबी आ गई। इसको सही करने के लिए देर शाम तक कड़ी मेहनत चलती रही पर समस्या का निदान नहीं निकला जा सका। वहीं दूसरे विमानों द्वारा बाद में अधिकांशतः यात्रियों को दिल्ली भेजा गया। जबकि शहर के अन्य होटलों में 12 यात्रियों को ठहराया गया। वहीं यात्रियों को समस्या का सामना लंबे इंतजार के चलते करना पड़ा।