बीएचयू अस्पताल में पागल कुत्ते ने लोगों को दौड़ा – दौड़ा कर काटा

बीएचयू अस्पताल में पागल कुत्ते ने लोगों को दौड़ा – दौड़ा कर काटा

वाराणसी:पूर्वांचल का सुप्रसिद्ध अस्पताल बीएचयू जिसे की एम्स तक कहा जाता है। बुधवार को घटित हुई बीएचयू अस्पताल में एक घटना जिसमें पागल कुत्तों ने मचाया कोहराम। मरीजों सहित उनके परिजनों को जो भी लोग इलाज के लिए आये थे उनको अस्पताल परिसर में ही पागल कुत्ते ने दौड़ा – दौड़ा कर काटा। इन सबके बीच अफरा-तफरी का माहौल अस्पताल परिसर में व्यापत हो गया। अस्पताल परिसर से सुरक्षाकर्मियों ने किसी प्रकार पागल कुत्ते को बाहर निकाला। सिर्फ इतना ही नहीं सचल पशु दस्ता को उसे पकड़ कर दे भी दिया गया।

अस्पताल में हड़कंप का माहौल

हम आपको बताते चले कि सुभद्रा देवी जो कि सोनभद्र की रहने वाली के साथ ही भभुआ निवासी अरविंद कुमार,अनिता सोनी सहित अजय गुप्ता भी बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में पर्चा काउंडर के निकट खड़े थे। इस बीच पागल कुत्ते द्वारा उनके ऊपर हमला बोल दिया गया गया। जब कुत्ते ने मरीज एवं उनके परिजनों को काटा तो अस्पताल में हड़कंप का माहौल व्यापत हो गया।

सुरक्षा गार्डों ने निकाला कुत्ते को बाहर

इस बीच अस्पताल परिसर में तकरीबन 20 लोगों के ऊपर कुत्ते द्वारा हमला किया गया। वहीं जो लोग घायल हुए थे उनका भी जल्दी ही इलाज किया गया। कुत्ते को मौके पर रहे सुरक्षा गार्डों द्वारा किसी तरह से खदेड़ कर अस्पताल से बाहर निकल दिया गया।

कुत्ते के मुंह में दिखा नवजात का कटा सिर

बताते चले कि कुत्तों के बीएचयू अस्पताल परिसर में रहने की खबरें प्रायः ही सुनने को मिलती रहती हैं पर अब तक इस को लेकर कोई कड़ा कदम नही उठाया गया हैं। हाल के बीते सप्ताह ही उस वक्त हड़कंप मच गया जब नवजात का कटा हुआ सिर मुंह में लेकर बीएचयू अस्पताल में एक कुत्ता घूमते हुए दिखायी पड़ा था। वैसे वह सर किसका था या फिर वह कहां से आया इस बात की जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है।

Mithilesh Patel

After completing B.Tech from NIET and MBA from Cardiff University, Mithilesh Patel did Journalism and now he writes as an independent journalist.

Related articles