बीएचयू बवाल ड्यूटी के लिए बुलाए गए 198 पुलिसकर्मियों ने नहीं की रिपोर्ट
वाराणसी: बीते सप्ताह बीएचयू में हुए उपद्रव के दौरान चंदौली, गाजीपुर सहित जौनपुर तीनों रेंजो के पुलिस कर्मियों को शांति और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी पर लगाया गया था। जिनमें से लंका थाने पर कुल 198 पुलिस कर्मियों ने ही नहीं की।
दंडात्मक कार्रवाई का दिया गया निर्देश
आईजी रेंज ने चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर जिले के पुलिस अधीक्षकों को ड्यूटी पर उपस्थित न रहने के लिए 198 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एसएसपी की रिपोर्ट पर दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया है। हम आपको बाटते चले कि बीएचयू परिसर में मेडिकल और कला संकाय के छात्रों के बीच 24 सितंबर की आधी रात के बाद मारपीट एवं तोड़फोड़ सहित आगजनी की घटना भी हुई थी।
आईजी रेंज से कहा था लंका थाने में रिपोर्ट को
उपद्रव को निरंतर बढ़ता हुआ देखकर 25 सितंबर की शाम छह बजे तक चंदौली, गाजीपुर सहित जौनपुर जिले के पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात कर आईजी रेंज आफिस से लंका थाने में रिपोर्ट करने को कहा गया था। वहीं जब 26 सितंबर की सुबह एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने पुलिस कर्मियों उपस्थिति पर अपनी नजर डाली तो पाया कि गाजीपुर के 66 और जौनपुर के 88 पुलिसकर्मियो सहित चंदौली के 44 पुलिसकर्मी भी गैरहाजिर हैं।
सौंपी गयी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट
आईजी रेंज को एसएसपी ने गैरहाजिर पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट सौंपी। आईजी रेंज विजय सिंह मीना ने ड्यूटी पर अनुपस्थित रहे पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दे डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही वीवीआईपी और आकस्मिक ड्यूटी को लेकर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।