मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का दूसरा द्वार यात्रियों के लिए दिसंबर महीने से होगा शुरू
वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का दूसरा द्वार यात्रियों के लिए दिसंबर से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं मुंबई और दिल्ली के लिए नए वर्ष में मंडुवाडीह से ही कई ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा। ककरमत्ता की तरफ से इस प्रवेश द्वार का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। सुविधा विस्तार सहित सुंदरीकरण का काम किया जा रहा है। वहीं नए बन रहे पांच प्लेटफार्म का काम मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर अंतिम चरण में चल रहा है। अगर सब कुछ ऐसे ही सही रहा तो नए साल में दूसरे द्वार के साथ दिसंबर में प्लेटफार्म अपनी सेवाएं देने लगेंगे।
प्रथम चरण में प्रदान की जाएगी ये सुविधाएं
वहीं वर्ल्ड क्लास स्तर तक मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा है। निर्माणाधीन भवन में इस समय मंदिर का गुंबद नुमा आकार रहा है। वहीं काम के पूर्ण होने की संभावना दिसंबर तक लगाई जा रहीं है। सभी प्लेटफार्मों की कनेक्टिविटी दूसरे प्रवेश द्वार से फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से हो जाएगी। इन सबके साथ ही पूछताछ, टिकट काउंटर सहित यात्री प्रतीक्षालय सुविधा व अन्य भी प्रथम चरण में प्रदान की जानी है। इन सबके साथ ही डॉरमेट्री, वीवीआईपी लाउंज आदि दूसरे चरण में बनाया जाना है। दूसरी तरफ जनवरी से पांच नए प्लेटफार्म भी अपनी सेवा देना प्रारम्भ कर देंगे। यहां पर कुल आठ प्लेटफॉर्म हो जाएंगे जिनमें से पूर्व के तीन है और नए पांच है। मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर योजनाबद्ध तरीके से कैंट रेलवे स्टेशन पर लोड कम करने एवं यार्ड रिमॉडलिंग के लिए मुंबई, दिल्ली को जाने वाली कई ट्रेनों का स्थानांतरण स्थाई व अस्थाई तौर पर किया जाएगा। मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन ऐसे में नए साल में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के लिए लोगों को जाना पड़ेगा। जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल अशोक कुमार ने कहा कि मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का दूसरा प्रवेश द्वार दिसंबर तक प्रारम्भ कर दिया जाएगा।