19 को काशी आ सकते है PM Modi, लोकसभा चुनाव के पहले वाराणसी को देंगे कई सौगात
वाराणसी: जिला प्रशासन से PM Modi के आगमन के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का ब्यौरा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा मांगा गया है। सिर्फ इतना ही नहीं इसी माह पूर्ण हो रही बीएचयू कैंसर संस्थान कैंसर अस्पताल सहित अन्य परियोजनाओं की जानकारी भी जिला प्रशासन से मांगी गई है। वहीं परियोजनाओं सहित जनसभा के लिए संभावित जगह के बारे में भी जानकारी की मांग की गई है।
सीएम करेंगे तैयारियों की समीक्षा
सूत्रों के अनुसार 19 फरवरी को PM Modi वाराणसी आ सकते हैं। इस दौरान संत रविदास मंदिर में लंगर में सम्मलित होने के पश्चात वह परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करके जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं सीएम योगी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर 8 फरवरी को PM Modi आगमन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं पीएम के हाथों द्वारा लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण सहित तैयारियों की समीक्षा भी सीएम योगी द्वारा की जाएगी। इन सबके बाद ही पीएम आगमन की तिथि सुनश्चित की जाएगी। वहीं पीएमओ को जिला प्रशासन द्वारा एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं की सूची भेजी गई है।
पीएम करेंगे अस्पतालों का उद्घाटन
हम आपको बता दे कि इस दौरे में PM Modi 5 अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे। जिसमें बीएचयू के सुंदर बगिया स्थित महामना कैंसर संस्थान सहित शिवपुर पीएचसी, जिला महिला और जिला अस्पताल में एमसीएच विंग व ईएसआई अस्पताल भी सम्मलित है। वहीं इसकी तैयारियां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से और तेज हो गई है। सोमवार को सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च की तरफ से आयोजित कार्यशाला में इसकी जानकारी दी।
वंदे भारत एक्सप्रेस का पीएम करेंगे स्वागत
सिर्फ इतना ही नहीं PM Modi मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री का तो लोकार्पण करेंगे ही और वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत भी करेंगे। वही यदि सूत्रों की मानें तो वह नई दिल्ली में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बनारस में इसका स्वागत करेंगे। इसकी तैयारी रेल मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है दूसरी तरफ यात्री सुविधाओं से जुड़े काउंटर लगाने का कार्य मंडुवाडीह सेकंड एंट्री पर प्रारम्भ कर दिया गया है। वहीं कैंट स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन लोकार्पण के बाद से मंडुवाडीह से किया जाएगा।