मंत्री जी ने पकड़ी भारी गड़बड़ी, ठेकेदार के खिलाफ कार्यवायी के दिए आदेश
वाराणसी। वाराणसी में योगी सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कार्यों के निरीक्षण में बड़ी गड़बड़ी पकड़ी। वाराणसी के नदेसर स्थित निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण करते हुए रविंद्र जायसवाल ने निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही सामग्री में गड़बड़ी को देखते हुए ठेकेदार पर कार्यवायी के साथ जांच आदेश दिए है।
रविंद्र जायसवाल ने जब तालाब का निरीक्षण किया तो देखा कि तालाब के निर्माण में बढ़िया ईंट बताकर उसकी जगह दोयम ईंट का प्रयोग किया जा रहा है और लाल बालू की जगह कंक्रीट का इस्तेमाल हो रहा है तो मंत्री जी ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारी की जमकर क्लास ली।
रविंद्र जायसवाल ने खुद ईंटों को उठाकर चेक किया और जब दो ईंटों को आपस में टकराया तो ईंटें चूर चूर हो गई। इस मामले में मंत्री जी ने ठेकेदार के खिलाफ आईपीडीएस के अपूर्ण कार्य से जनसामान्य को दिक्कत होने पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।