मिस व मिस्टर स्टार ऑफ काशी के ऑडिशन में बच्चों ने दिखाया अपना जलवा
वाराणसी:तीन से 12 वर्ष तक के बच्चों ने मिस व मिस्टर स्टार ऑफ काशी के ऑडिशन में बच्चों ने बिखेरी अपनी प्रतिभाओं की छठा। छोटे – छोटे बच्चे जब रैंप पर उतरे तो उनकी चंचल अदाओ और चाल ने सबका मन मोह लिया।
वात्सल्य सोसायटी के बैनर तले हुआ आयोजन
रविवार को इस ऑडिशन का आयोजन पिशाचमोचन स्थित रेंस्टोरेंट में आयोजित किया गया। तीन से 12 वर्ष तक के बच्चों ने वात्सल्य सोसायटी के बैनर तले अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। छोटे – छोटे बच्चे जब रैप पर उतरे तो वहां उपस्थित सभी लोगों का दिल उन्होंने जीत लिया।
तीन राउंड में हुआ ऑडिशन
तीन राउंड में यह ऑडिशन चला जिसमें सभी बच्चों ने अपने हुनर की छाप छोड़ी। पहले राउंड के तहत बच्चो द्वारा उनका परिचय दिया गया वहीं टैलेंट राउंड में बच्चों द्वारा गीत व डांस के जरिये उनकी कला का प्रदर्शन किया गया। तीसरे व अंतिम राउंड में निर्णायकों द्वारा बच्चो से प्रश्न किए गए जिसका की बच्चों ने बखूबी जवाब दिया।
पारंपरिक व वेस्टर्न अंदाज में नजर आए बच्चे
हम आपको बताते चले कि ऑडिशन में जहां कुछ बच्चे पारंपरिक अंदाज में तो वहीं कुछ बच्चे वेस्टर्न अंदाज में नजर आये। निर्णायक मंडल में जो लोग शामिल रहे उनमें प्रज्ञा पांडेय, वंदना दूबे, अपर्णा भारद्वाज, शिवांगी श्रीवास्तव, दिव्य यादव, दीपमाला केशरी, कविता मिश्रा व जया श्रीवास्तव भी उपस्थित रही। 14 नवंबर को कैटोंमेंट स्थित होटल में प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले रखा जाएगा। तीन दिन पूर्व कोरियोग्राफर दिव्या यादव व शाहिद द्वारा ऑडिशन में जीतने वाले बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा और रैंप वॉक में फैशन डिजाइनर रिष पांडेय द्वारा तैयार वस्त्रों को पहनकर बच्चे जलवा दिखाएंगे।