वाराणसी के गंगा घाट पर दीप दान कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दी गयी श्रद्धांजलि 

वाराणसी के गंगा घाट पर दीप दान कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दी गयी श्रद्धांजलि 

वाराणसी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन से काशी में दुःख  माहौल छा गया। दशाश्वमेध घाट पर मोक्षदायनी मां गंगा में दीप दान कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की गई। 

मां गंगा की आरती में नमन किया गया। देश के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए प्रणव मुखर्जी ने देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

गंगा सेवा निधि की ओर से पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी गयी। मां गंगा में दीप दान कर नम आंखो से उन्हें याद किया गया।  इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, सचिव हनुमान यादव उपस्थित थे।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava