आज वाराणसी में लगेगी संघ की वृहद् पाठशाला, लिए जायेंगे महत्वपूर्ण फैसले
वाराणसी: आज शहर में सर संघसंचालक मोहन भागवत द्वारा अपने वाराणसी दौरे के पाचवे दिन संघ क्षेत्रीय समन्वय कार्यक्रम में बैठक करेंगे। इस बैठक में संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय और 2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर भी शिरकत करेंगे और यह बैठक शहर के दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ालालपुर में होनी है।
विश्व संवाद केंद्र कशी प्रान्त के प्रचार विभाग के अनुसार इस बैठक में सर संघसंचालक मोहन भागवत क्षेत्र के निवसी और विभिन्न क्षेत्रों के केंद्रीय एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री, महामंत्री और अन्य पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
संघ प्रमुख इस बैठक में 25 से ज्यादा प्रमुख संगठनों के संग बैठक करेंगे। बैठक में समाज में चल रही राजनितिक, आर्थिक, सामाजिक, और धामिर्क जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी, और इन क्षेत्रों में आ रही रुकावट को दूर करने के लिए संघ पदाधिकारियों द्वारा उपाय सुझाये जायेंगे।
आज होने वाली इस बैठक में प्रमुख रूप से विद्या भारती से ब्रह्मदेव जी शर्मा, यतेन्द्र कुमार, विद्यार्थी परिषद् से मनोजकान्त, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य,महामंत्री रत्नाकर होंगे शामिल।