राजस्थान के जयपुर में 10 हजार से अधिक बच्चें हुए पॉजिटिव, क्या तीसरी लहर के हैं संकेत?
कोरोना की तीसरी लहर को बच्चों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है।
ऐसे में राजस्थान के अकेले जयपुर से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।
जयपुर में अप्रैल और मई महीने में एक ओर जहां 10 साल तक के साढ़े तीन हजार से अधिक बच्चे पॉजिटिव हो चुके हैं, वहीं 11 से 20 साल के लगभग 10 हजार से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मामले भले ही कम होने लगे हो, लेकिन तीसरी लहर ने चिंताएं बढ़ा रखी हैं।
तीसरी लहर को लेकर लगातार ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि यह लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित होगी।
ऐसे में राजस्थान के जयपुर में लगभग 10 हजार बच्चों के कोरोना संक्रमित होने पर तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दें कि अकेले अप्रैल माह में ही जयपुर में 10 साल से कम के लगभग 1672 बच्चे संक्रमित हुए थे और अप्रैल माह में ही 11 से 20 साल के लगभग 4681 बच्चे कोरोना की गिरफ्त में आए थे।
जबकि 1 मई से 23 मई के बीच 10 साल से कम के 1917 बच्चे पॉजिटिव हुए, जबकि 11 से 20 साल के लगभग 5341 किशोर पॉजिटिव हुए हैं।
इस संबंध में जयपुर के सीएमएचओ डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर का कहर छाया रहा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव हुए।
उनका कहना है कि इस दौरान लोगों ने कोरोना की गाइडलाइस का अच्छी तरह से पालन नहीं किया, जिसकी वजह से बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो गए।
उन्होंने कहा कि इस मुश्किल हालात में बच्चों को इस कहर से बचाने के लिए बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है।
Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine
Join Our WhatsApp Group: Click Here
न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें।