नक्सलियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाने पर Mughal Sarai रेल मंडल में हाई एलर्ट जारी
वाराणसी: अपने नेता कोटेश्वर राय उर्फ किसन जी की पुण्य तिथि पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा शहीद सप्ताह मनाये जाने की घोषणा की गई है। वहीं Mughal Sarai रेल मंडल में 24 से 30 नवंबर तक मनाए जा रहे शहीद सप्ताह के मद्देनजर हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है।
24 से 30 नवंबर तक मनाते हैं शहीदी सप्ताह
हम आपको बता दे कि कोटेश्वर राव उर्फ किशन जी की पुण्यतिथि पर हर साल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी नक्सली संगठन द्वारा 24 से 30 नवंबर तक शहीदी सप्ताह मनाया जाता हैं।
झारखंड व बिहार में शहीद सप्ताह मानने की गई घोषणा
शहीद सप्ताह इस साल भी नक्सलियों द्वारा झारखंड एवं बिहार में मनाने की घोषणा की गई है। बता दे कि बिहार सहित झारखंड में ही पूर्व मध्य रेलवे Mughal Sarai मंडल का ज्यादातर हिस्सा पड़ता है।
मंडल में जारी किया गया हाई एलर्ट
रेलवे द्वारा नक्सल आंदोलन का प्रभाव ट्रेनों के परिचालन पर न पड़े में इसको ध्यान में रखते हुए मंडल में हाई एलर्ट जारी कर दिया है। इसकी वजह से रेलवे सुरक्षा विशेष बल को एवं रेलवे सुरक्षा बल को विशेष निगरानी रेलवे स्टेशन व रेलवे पुलों पर भी रखने का निर्देश दिया गया है।
पायलट इंजन चलाने के दिए गए निर्देश
वहीं पायलट इंजन चलाने के निर्देश महत्वपूर्ण ट्रेनों के आगे दिए गए हैं। रात के वक्त झारखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में खास तौर पर खिड़की एवं दरवाजों को बंद रखने के लिए निर्देशित किया गया है क्योंकि बिहार सहित झारखंड में ही पूर्व मध्य रेलवे Mughal Sarai मंडल का ज्यादातर हिस्सा पड़ता है जिस वजह से अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है।