वाराणसी में मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने तालिबान का फूंका पुतला

वाराणसी में मुस्लिम महिला फाउंडेशन ने तालिबान का फूंका पुतला

वाराणसी। वाराणसी में मुस्लिम महिला फाउंडेशन की मुस्लिम महिलाओं ने सुभाष भवन के सामने तालिबानियों का पुतला फूंका। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाज़नीन अंसारी ने पूरी दुनिया की महिलाओं से अपील की है कि वो इस समय तालिबानियों से अफगानी महिलाओं को बचाने के लिए आवाज़ बुलंद करें।

आपको बता दें कि तालिबान क्रूरता की सारी हदें पार कर चुका है और अफगानी महिलाओं पर कोड़े बरसा रहा है। आज अगर महिलाएं एकजुट नहीं हुईं तो अफगानिस्तान की सारी महिलाएं तालिबान की गुलाम बना दी जाएंगी और तालिबानी पूरी दुनियां की महिलाओं के लिए खतरा बन जाएगा।

हमें अफगानी बेटियों और बहनों को किसी भी कीमत पर बचाना होगा। तालिबान की क्रूरता पूरी दुनिया में इस्लाम को बदनाम कर देगी। इसलिए सारे देश के सामाजिक कार्यकर्ता तालिबानियों और उसके समर्थकों का बहिष्कार करें और तालिबानियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु अपनी सरकारों पर दबाव डालें।

गौरतलब है कि तालिबान ने अफगानिस्तान के सत्ता पर कब्ज़ा जमा लिया है। अफगानिस्तान के राष्टपति भवन और संसद भवन पर तालिबान का काबू हो चुका है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके हैं। अब अफगानिस्तान में भयंकर हिंसा और क्रूरता देखने को मिल रही है। दुनिया भर में तालिबान की आलोचना हो रही है।


Click Here To Download – Magazine(PDF): News Bucket Magazine

Join Our WhatsApp Group: Click Here

न्यूज़ बकेट हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब पर विज्ञापन और अपने पते पर मैगज़ीन प्राप्त करने के लिए 9807505429, 8924881010, 9839515068 पर संपर्क करें। 

Vikas Srivastava

Related articles